Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिवाली भी बीत गई लेकिन दिल्ली-NCR में ठंड नहीं आई। अभी भी काफी घरों में लोग AC और पंखे चलाकर सो रहे हैं। हालांकि पहाड़ों पर मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। कश्मीर के कुछ पहाड़ी इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी से मौसम काफी सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि नवंबर के पहले सप्ताह के बाद से दिल्ली समेत देशभर के अधिकांश इलाकों में ठंड महसूस होने लगेगी। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
खतरनाक होगी दिल्ली में हवा (Weather)
दिवाली के मौके पर पटाखे बैन होने के बाद भी दिल्ली के कई इलाकों खूब पटाखे फोड़े गए। जिसकी वजह से आज सुबह धुंध छाई रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था कि दिवाली से अगले दिन दिल्ली की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित हो जाएगी।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। दिवाली से पहले ही दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है। प्रदूषण की वजह से सुबह के समय कुछ इलाकों में धुंध छाई रह सकती है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
देश में कई जगहों पर आज, 1 नवंबर को भी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है लेकिन मैदानी इलाकों में ठंड अभी भी ‘लापता’ है। यूपी में तापमान में बदलाव होने से रात में हल्की ठंड होने लगी है।
कुछ पहाड़ी इलाकों को छोड़ दिया जाए तो देशभर के ज्यादातर इलाकों में आज भी गर्मी का प्रकोप जारी है, कुछ समय पहले दीपावली पर ठंडक दस्तक दे देती थी।पिछले कई दिनों से मौसम जैसे के तैसे बना हुआ है। यूपी में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है। इसलिए मौसम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा है। दिवाली पर चले पटाखे के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।
कैसा रहेगा आज का मौसम (Weather)
प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने की संभावना है। आज से मौसम में हल्का सा बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 1 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा।
2 नवंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है। यूपी में अगले तीन दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है। प्रदेश में कही भी बारिश या अन्य कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है। 3,4 और 5 नवंबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
गाजियाबाद -नोएडा की हवा जहरीली (Weather)
दिवाली से ठीक पहले यूपी के कई जिलों में खुले हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। खासकर दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में AQI का लेबल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार बुधवार को नोएडा में एयर क़्वालिटी इंडेक्स 262 तक पहुंच गया। वहीं गाजियाबाद में AQI का लेबल 277 दर्ज किया गया। इसके अलावा यूपी के राजधानी लखनऊ के इंड्रस्ट्रीयल एरिया में AQI का स्तर 300 के पार हो गया।
बारिश की तमिलनाडु में चेतावनी जारी (Weather)
तमिलनाडु के 15 जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार डिंडीगुल से लेकर अरियालुर तक कई जिले इस बारिश की चपेट में आ सकते हैं। पुडुचेरी और कराईकल में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। ढ्ढरूष्ठ ने डिंडीगुल, मदुरै, तिरुचि, करूर, धर्मपुरी, नमक्कल, इरोड, सलेम, वेल्लोर, कृष्णगिरि, तिरुपत्तूर, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, तिरुवन्नामलाई और अरियालुर समेत १५ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
धीरे- धीरे राजस्थान में हो रही ठंड की एंट्री (Weather)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में धीरे-धीरे सर्दी का आगमन हो रहा है। सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जयपुर के तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। दिवाली के बाद से प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ने की उम्मीद है। नवंबर महीने से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। हालांकि, दिन के समय अभी भी धूप खिल रही है जिससे गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।