Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश के पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक्टिव होने की वजह से इन दिनों बिहार, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश हो रही है। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि, बारिश के कारण जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी कुछ दिन तक बारिश जारी रहेगी। वहीं, मुंबई में बारिश थमने के बाद लोग उमस से बेहाल है। मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में IMD ने बताया है कि 17 अगस्त यानी शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई. बारिश से लखनऊ के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बीते कई दिनों में लखनऊ में भी ठीकठाक बारिश हो चुकी है।
इन जनपदों में बारिश की उम्मीद (Weather)
लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और फतेहपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार है।
यूपी में 21 अगस्त तक बारिश की उम्मीद (Weather)
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 17 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही 18 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है।
19 अगस्त को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन दोनों ही दिन दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 20 और 21 अगस्त को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश का क्रम बना रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून सहित अन्य जिलों में तेज बारिश के एक-दो दौर होने की संभावना है।
चार धाम यात्रा के तीर्थ यात्री बरते सतर्कता (Weather)
मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को हिदायत दी है कि संवेदनशील क्षेत्रों रहने वाले और चार धाम यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्री सतर्कता बरते। बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा के लिए निकले। शुक्रवार को भी देहरादून में सुबह से तेज धूप खिली रही। जिससे तापमान भी बढ़ गया और लोग गर्मी से बेहाल रहे। पारे में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ। लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में आंशिक बादल मंडराने लगे।
पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश (Weather)
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है, जिससे पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समीपवर्ती क्षेत्रों तक फैल रहा है। माना जा रहा है कि यह कम दबाव का क्षेत्र अगले 2-3 दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड से गुजरते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है। ऐसे में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा।
अलर्ट किया गया (Weather)
IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि लो प्रेशर और साइक्लोनिक सिस्टम बनने के चलते ओडिशा और आस-पास के कुछ प्रदेशों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में शासन और प्रशासन को अलर्ट किया गया है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और आस-पास के हिस्सों में रहने वाले लोगों को मौसम पूर्वानुमानों से अपडेट रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
झारखंड , बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से शुक्रवार को ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। IMD ने 2-3 दिनों में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल (Weather)
इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। जो अगले 2 से 3 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है। स्काईमेट ने अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
हल्की तो कहीं तेज बारिश (Weather)
वहीं, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।