Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की रात तेज बारिश देखने को मिली है। इस कारण मौसम सुहाना बना हुआ है और लोगों को चिलचिलाती धूप से भी राहत मिली है। बता दें कि बुधवार की दोपहर से ही लगातार बारिश देखने को मिल रही है।
भारी बारिश के कारण कई राज्यों में नदियां खतरे के निशान के ऊपर आ चुकी हैं। इस कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मंगलवार को भी राजधानी में बरसात देखने को मिली। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को भी अच्छी खासी बारिश की मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है। बता दें कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से यूपी का मौसम सुहावना बना हुआ है। जहां एक तरफ बारिश से यूपी के लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं कई स्थानों पर बारिश आफत बनी हुई है। यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है।
वहीं कई इलाकें ऐसे हैं जहां लोग बिजली न आने से परेशान हैं। नदियां उफान पर हैं। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के ४४ जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताएं मौसम विभाग ने किन जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट (Weather)
मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के 8 जिलों में भारी बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीर नगर शामिल है। पिछले कई दिनों से इन जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी (Weather)
मौसम विभाग ने यूपी के जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, बुलंदशहर, महामाया नगर, एटा, बिजनौर, मुरादाबाद, ज्योतिबाफुले नगर, बदायूं, कांशीराम नगर, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, ललितपुर, झांसी, बांदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, संत रविदास, सोनभद्र और मिर्जापुर में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग इनमें से कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।
यूपी में अगले पांच दिनों तक बारिश (Weather)
उत्तर प्रदेश में मानसून की शुरुआत से बारिश का दौर जारी है। इस बीच कई इलाके ऐसे हैं जहां लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं लेकिन अच्छी बारिश तो दूर इन इलाकों में बूंदाबांदी भी नहीं हो रही है। कई जिलों पर मौसम मेहरबान है तो कई जिलों में उमस वाली गर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक यूपी में बारिश होने की उम्मीद जताई है।
कैसा रहेगा बिहार का मौसम (Weather)
बिहार में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी और अत्यंत भारी बारिश बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है और रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 12 जुलाई को बिहार के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल में बारिश का रेड अवर्ट, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
किन राज्यों में होगी बारिश (Weather)
मॉनसून की एंट्री के साथ ही देशभर में खूब बारिश देखने को मिल रही है। पहाड़ हो या मैदान दोनों ही स्थानों पर बारिश और लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल रही है। यूपी, बिहार और असम में नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इस कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करदिया है। बता दें कि मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड में 200 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन घोषित किए गए हैं। वहीं गुजरात में लगातार हो रही बारिश ने परेशानी खड़ी कर दी है। कच्छ में भारी बारिश के चलते पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।