Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, जिसका असर देखने को मिल रहा है। बीते दिन दिल्ली-ncr समेत कई मैदानी राज्यों में बादल छाए, धूल भरी आंधी चली और बादल बरसे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई और निचले इलाकों में बादल बरसे। महाराष्ट्र में भी बेमौसम बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 16 अप्रैल तक के लिए मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है तो आइए जानते हैं कि अगले 5 दिन देशभर में मौसम कैसा रहेगा? कहां-कहां बादल बरसेंगे और कहां-कहां हीटवेव का अलर्ट रहेगा?
मुंबई और दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
IMD का अनुमान है कि मुंबई में 10 अप्रैल को बेमौसम बारिश हुई। ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में आज 11 अप्रैल को भी बारिश होने का यलो अलर्ट रहेगा, लेकिन अगले 3 दिन में लू का प्रकोप बढ़ेगा और उमस परेशान करेगी। आज 11 अप्रैल को भी राज्य के कुछ शहरों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। वहीं दिल्ली की बात करें तो बीते दिन 10 अप्रैल को आए तूफान और बारिश से तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई। बीते दिन अधिकतम तापमान 39.6 और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री रहा। आज और कल भी दिल्ली-हृष्टक्र में बदल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। इसके बाद आसमान साफ रहेगा। तापमान बढ़ने और लू चलने से गर्मी बढ़ने के आसार हैं।
यूपी में आंधी-तूफान और वज्रपात….
यूपी में भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम पूरी तरह से बदल गया है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी यूपी के 60 से ज्यादा जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी। यह दौर अगले 2 दिनों तक बना रहेगा।
यूपी में बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार शुक्रवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है । इस दौरान पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अनुमान है कि शुक्रवार को यूपी के सहारनपुर, शामली, मेरठ, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, बरेली, रामपुर, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर, वाराणसी, जौनपुर, चन्दौली, गाजीपुर, सोनभद्र, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, महराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, चित्रकूट, बांदा, कन्नौज और सिद्धार्थनगर में गरज चमक के साथ बारिश होगी।
लखनऊ-वाराणसी में लुढ़का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को यूपी में लखनऊ और वाराणसी में तापमान में काफी कमी आई है। वाराणसी में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि लखनऊ में 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड हुआ। वहीं, अन्य जिलों में भी तापमान में काफी कमी आई है।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 5 दिन 16 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी-तूफान आने, बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज, चमक और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में चलेगी तेज हवा
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 11-12 अप्रैल को गरज, चमक और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश होने की संभावना है। बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन 16 अप्रैल तक केरल, माहे, लक्षद्वीप में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में चलेंगी गर्म हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। 14 से 16 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान में, 16 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में गर्म हवाएं चल सकती हैं। गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम रह सकता है।
हरियाणा में कई शहरों में हुई जोरदार बारिश
हरियाणा में गुरुवार दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। जींद, भिवानी, चरखी दादरी के बाढड़ा, सिरसा के डबवाली, फतेहाबाद के रतिया और भूना में बारिश दर्ज की गई। जींद में करीब 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई, वहीं रतिया में बारिश के साथ कुछ इलाकों में हल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिली, हालांकि ओले मात्र 1-2 मिनट तक ही गिरे। कैथल समेत कई अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहे और मौसम सुहावना हो गया।
राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा?
आईएमडी के अनुसार, एक नए western disturbance के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में अगले 2-3 दिन दोपहर बाद बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ, आंधी-बारिश की संभावना है और इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होगी। हवा का सर्वाधिक असर 11-12 अप्रैल को रहेगा। 11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। वहीं 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने व हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।