Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-NCR से यूपी-बिहार तक मॉनसून का असर कुछ दिनों के लिए कम हो गया है। जिसकी वजह से आज देशभर के कई हिस्सों में सूरज तपिश बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें पहाड़ी इलाकों में भी आज मौसम साफ रह सकता है।
हालांकि झारखंड और बिहार के कुछ जिलों में आज रिमझिम बारिश होने के आसार हैं। वहीं यूपी के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहने वाला है। चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में एनसीआर में काफी दिनों बाद रविवार को तेज धूप खिली दिखाई दी। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन राजधानी में बारिश पड़ने के कोई आसार नहीं हैं। आज भी दिल्ली में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बरसात नहीं होगी।
वहीं ज्यादातर इलाकों में नीला साफ आसमान दिखाई देगा। दोपहर होते-होते साफ चटक धूप भी निकल सकती है। जिसकी वजह से दिल्ली में दो-तीन दिन गर्मी भी बढ़ सकती है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में बारिश के थमने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इससे प्रदेश में गर्मी का सितम भी बढ़ने लगा है। उत्तर प्रदेश के निवासी चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे हैं। तापमान की बात करें तो कई जिलों का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। प्रदेश का तापमान 36 से 39 की बीच बना हुआ है। दोपहर के समय तेज धूप हो रही है। बीते दिनों सुबह-शाम में मौसम ठंडा बना हुआ था, लेकिन अब फिर मौसम बेहाल कर रहा है। दिन तो दिन रात के समय भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही। इस बीच प्रदेश के 8 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने यूपी को ग्रीन जोन में रखा (Weather)
बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी को ग्रीन जोन में रखा है। इसका अर्थ ये है कि इस दौरान भारी बारिश के आसार कम हैं। कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। प्रदेश में धूप खिली रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी। विभाग ने बताया कि आज कई जिलों में 5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बता दें कि मौसम में आए अचानक बदलाव से एक बार फिर जुकाम-बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
इन जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद (Weather)
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 8 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट और जौनपुर शामिल है। इन जिलों में बारिश से या तो मौसम सुहावना हो जाएगा या फिर तापमान और उमस में बढ़ोतरी के कारण गर्मी और बढ़ जाएगी।
तापमान में अगले महीने से आएगी कमी (Weather)
अनुमान है कि यूपी में अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ यूपी के तापमान में कमी आनी शुरू होगी। तापमान गिरने के सुबह-शाम में ठंडक बढ़ेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में माॅनसून पड़ा कमजोर पड़ा (Weather)
बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब उत्तराखंड में भी मॉनसून की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है। रविवार को दिन में राज्य के अधिकांश जिलों में तेज धूप दिखाई दी। हालांकि शाम होते- होते मौसम ठंडा होगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 सितंबर तक राज्य में मौसम साफ रहेगा जबकि 25 सितंबर के बाद यहां पर फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस बार पड़ने वाली बारिश पहाड़ों पर ठंड बढ़ाने वाली होगी। जिसकी वजह से यहां के तापमान में कमी आएगी।
बिहार में बारिश के आसार (Weather)
दिल्ली-NCR ही नहीं बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पटना में आज से 26 सितंबर तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश से होने से पटना से लेकर भागलपुर तक का मौसम एक बार फिर से सुहावना हो जाएगा। वहीं उत्तर बिहार के जिलों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। IMD के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, उसके बाद बारिश होने की संभावना है।