Khabarwala 24 News New Delhi: Weather भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की भविष्यवाणी फिर सही साबित हुई। पूर्वानुमान के मुताबिक बीती रात दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई, जिससे आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। घने बादल नजर आए। मौसम विभाग ने आज भी बारिश होने का अलर्ट दिया है। आज दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी बादल बरस सकते हैं। इससे तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। आज भी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी दोनों का दौर जारी है।
दिल्ली-NCR में बारिश होने के आसार (Weather)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR में न्यूनतम तापमान में १ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है और अधिकतम तापमान में एक डिग्री का इजाफा हुआ है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस और 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था, लेकिन दिल्ली-NCR में बीते दिन अच्छी धूप खिलने से गर्मी का अहसास हुआ और अधिकतम तापमान २५.६ डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से दिल्ली-एनसीआर में रात में अचानक बारिश हो गई तो और न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर 9.3 रह गया।
यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में अगले एक से दो दिन मौसम का मिजाज बदला नजर आ सकता है। गुरुवार सुबह की शुरुआत नोएडा समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और कोहरे के साथ हुई। आईएमडी ने अगले दो दिन में पश्चिमी यूपी में बादलों के छाए रहने और आकाशीय बिजली के चमकने के साथ बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। हालांकि, गुरुवार को सूर्य देवता नजर आ सकते हैं, जिससे कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिलेगी।
यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। कोहरा, धूप और ठंड के बीच यूपी के कुछ इलाकों में बारिश को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक गुरुवार को यूपी के 18 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कई अन्य जिलों में घने कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम (Weather)
आईएमडी की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक २३ जनवरी को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, संभल,मुजफ्फरनगर, बागपत, रामपुर, मथुरा, आगरा समेत गौतमबुद्ध नगर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और कई जगहों पर सुबह के समय घना कोहरा दिखाई देगा। पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाने की भी संभावना है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 24 घंटे के बाद यूपी के अलग-अलग जिलों में तापमान में अधिकतम कमी देखी जाएगी।
यूपी में कल 24 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम (Weather)
24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा। 25 जनवरी को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। हालांकि 26 जनवरी के लिए फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। उत्तर प्रदेश में बारिश, बदलेगा मौसम यूपी के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। कहीं कहीं कोहरे से आम लोगों को थोड़ी सी दिक्कत हुई।
इस बीच मौसम विभाग ने 23 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं बादल छाए रहने के आसार है। 25 जनवरी कई इलाकों में घने कोहरे की भी आशंका है। तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 1-2 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जबकि 2 दिन के बाद 24 जनवरी से तापमान गिरना शुरू होगा। जिसके कारण अभी ठंड और बढ़ सकती है। फिलहाल प्रदेश में 28 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इस दौरान घना कोहरा का सिलसिला जारी रहने वाला है।
यूपी के किन जिलों में छाएगा घना कोहरा (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को महाराजगंज, सिद्धार्थनगर,कुशीनगर, गोंडा, अमेठी, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली और सुल्तानपुर जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही अयोध्या, शामली, बरेली, मुजफ्फरनगर,अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं ,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीरनगर गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और बस्ती में भी घना कोहरा छा सकता है। वहीं, प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को मौसम साफ रहने के साथ ही कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
हिमाचल में बर्फबारी से ब्लाॅक हुई सड़क (Weather)
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला पास में बर्फबारी से गुरेज-बांदीपुरा रोड, सेमथान-किश्तवाड़, मुगल रोड बंद हैं। आज गुरुवार को हिमाचल के 5 जिलों में कोल्ड वेव चलने का येलो अलर्ट रहेगा। 26 जनवरी तक हिमाचल में बारिश, बर्फबारी, कोहरे और कोल्ड वेव का मौसम बना रहेगा। उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में भी घना कोहरा छाने की संभावना है। कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार हैं।
हल्का कोहरा देखने को मिलेगा (Weather)
बीती रात हुई बारिश के बाद आज गुरुवार सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला, जिससे ठिठुरन महसूस हुई। मौसम विभाग ने आज 23 जनवरी को भी दिल्ली-NCR में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। दिल्ली में आज 23 जनवरी की सुबह अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरावट के बाद 21.39 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 13.05 डिग्री सेल्सियस और 23.97 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। हवा में 29 प्रतिशत नमी है और हवा की गति 29 किलोमीटर प्रति घंटा है।
अन्य राज्यों में ऐसा रह सकता है मौसम (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, देश में एक चक्रवाती तूफान दस्तक दे रहा है, क्योंकि 3-3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पंजाब और उसके आसपास के निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन निचले क्षोभमंडल स्तर पर ही हरियाणा और उसके आसपास के एरिया में स्थित है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्व राजस्थान और इसके निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है। एक और पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं के साथ एक ट्रफ के रूप में एक्टिव है।
बारिश होने की संभावना (Weather)
इसके असर से आज 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में तूफानी हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है। इस मौसम का असर दक्षिण भारत के अन्य राज्यों केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा में भी देखने का मिल सकता है।
हिमाचल में कोल्ड डे का अलर्ट (Weather)
वहीं इन तूफानी हवाओं के असर से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी तक घना सुबह-शाम घना कोहरा छा सकता है। हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कोल्ड डे रहने का अलर्ट भी है।