Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मॉनसून फिलहाल जाने के मूड में तो नहीं है। महाराष्ट्र में कुछ दिनों से जमकर बादल बरस रहे हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यो में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने आज, 28 सितंबर को भी कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने लगभाग 10 राज्यों में येलों अलर्ट जारी किया है। लेकिन दिल्ली इससे अछूता है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में इन दिनों नरमी देखने को मिल रही है। हालांकि दोपहर के वक्त धूप से तापमान में इजाफा हो जाता है लेकिन इसमें भी पहले से कमी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 28 सितंबर तक के लिए हवाओं के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया था। आज भी दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार हैं। तापमान की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
यूपी में गुलाबी ठंड की शुरुआत (Weather)
यूपी में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। विदाई से पहले प्रदेश के कई जिलों में झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है और मौसम सुहावना बना हुआ है। तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान में कमी आई है। प्रदेश के मौसम में अब ठंडक का एहसास हो रहा है। यूपी में हो रही मानसूनी बारिश से गुलाबी ठंड की शुरुआत होने लगी है।
मौसम विभाग ने आज यूपी के 53 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इसमें से 3 जिलों में रेड अलर्ट, 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।
यूपी के इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Weather)
आईएमडी ने यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने यूपी के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा और बांदा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन सभी जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग ने पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर और संत रविदास नगर में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
बारिश पर महाराष्ट्र में क्या है अपडेट? (Weather)
महाराष्ट्र में कुछ दिन से अच्छी बारिश का सिलसिला जारी है। खासतौर पर मुंबई की बात करें तो यहां आज से बारिश में कमी देखी जाएगी। हालांकि स्काईमेट का कहना है कि मुंबई में अगले हफ्ते से मौसम गतिविधि(बारिश) में काफी कमी आ जाएगी। रविवार से ही मॉनसून की बारिश बहुत कम और हल्की हो जाएगी।
हालांकि, यह अभी थोड़ा जल्दी होगा कि मॉनसून की विदाई का अनुमान लगाया जाए। मानसून की विदाई के बारे में अगले हफ्ते में अधिक सटीकता से बताया जा सकता है। मुंबई से मानसून की विदाई आमतौर पर 5 अक्टूबर के आसपास होती है और मौजूदा परिस्थितियाँ इस समयरेखा को बनाए रखने के लिए अनुकूल होती दिख रही हैं, लेकिन कुछ मामूली बदलाव हो सकते हैं।
बारिश का इन राज्यों में अलर्ट (Weather)
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, बिहार, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में उप-हिमालय के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हरियाणा, पंजाब, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है।