Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। हालांकि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है, लेकिन शाम होने के साथ ही हल्की-हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है और हल्की धुंध भी छाने लगी है।
रात में चादर ओढ़ने वाली सर्दी पड़ रही है। हालांकि पंखे अभी भी चल रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते दिन के तापमान में और गिरावट आएगी। आज दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम सामान्य रहेगा। सुबह और शाम के वक्त ठंड का अहसास होगा। दिल्ली में आज से 21 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 33 से 34डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास रहेगा।
दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली-एनसीआर में मानसून के जाने के बाद कुछ दिन लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। उसके बाद से ही लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रहा है। सुबह-शाम ठंडक का एहसास होने लगा है। अब, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शाम के समय एसी, कूलर की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। पंखे में भी लोगों का काम चल रहा है। रात में तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे सुबह का मौसम भी ठंडा बना हुआ है।
दिल्ली में अब गुलाबी ठंड की शुरुआत होने लगी है। आने वाले दिनों में भी मौसम साफ और सुहावना बना रहेगा। गर्मी से राहत मिलने के बाद अब दिल्ली की आबोहवा लोगों की मुश्किलें बढ़ाने को तैयार हो रही है। सर्दियों की शुरुआत हुई भी नहीं है और दिल्ली का एक्यूआई बढ़ता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप लागू कर दिया गया है।
यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है और ठंड के मौसम ने अपनी आहट की दस्तक दे दी है। जैसे-जैसे अक्टूबर का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ रहा है। यूपी में बदलते मौसम के चलते कई जिलों में न्यूनतम तापमान में तब्दीली देखने को मिली है। मौसम विभाग की मानें तो नवंबर के पहले हफ्ते से ही गुलाबी ठंड पड़ने के आसर है। मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
कैसा रहेगा आज यूपी का मौसम (Weather)
मौसम विभाग की ओर से 17 अक्टूबर के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं है। यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। शहरी इलाकों में ग्रामीण इलाकों के अपेक्षा ठंडक कम है। यूपी के ग्रामीण क्षेत्र में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। गांव के इलाकों में सूरज ढलते ही ठंडक हो जाती है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। मौसम विभाग की ओर से १७ अक्टूबर के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं है।
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम (Weather)
उत्तराखंड में बरसात के मौसम के बीत जाने के बाद से सर्दी का अहसास होने लगा है, हालांकि मैदानी इलाकों में दिन के समय तेज धूप खिलने से तापमान ज्यादा रहता है, जबकि दिन ढलते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते सभी जिलों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।
हल्की बौछार का अनुमान (Weather)
मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, 17 अक्टूबर यानी गुरुवार को राज्य के पहाड़ी जनपदों में हल्की बौछार पड़ने का अनुमान है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ने का अनुमान है। आज देहरादून समेत शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
दक्षिण भारत में बारिश का दौर (Weather)
दूसरी तरफ, दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है, कहीं तेज तो कहीं हल्की। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें आंध्र प्रदेश के अलावा बेंगलुरु और चेन्नई जैसे महानगरों में बारिश की चेतावनी दी गई है।
बेंगलुरू में बारिश की आफत (Weather)
तमिलनाडु में चेन्नै समेत अन्य जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया। कॉलोनियों से लेकर सड़कों तक घुटने भर पानी भर गया। सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई यातायात व्यवस्था चरमरा गई। कई ट्रेनें और उड़ानें रद्द करनी पड़ी।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार तक रानीपेट और वेल्लोर समेत अन्य उत्तरी जिलों में भी बारिश हो होने की संभावना है। चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में गुरुवार को भी भारी बारिश हो सकती है।
केरल के दो जनपदों में ऑरेंज अलर्ट (Weather)
मौसम विज्ञान ने केरल के दो जिलों-उत्तरी मलप्पुरम और कन्नूर के लिए बुधवार को च्ऑरेंज अलर्टज् जारी करते हुए बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया। विभाग ने राज्य के दस जिलों-पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, वायनाड और कासरगोड में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए च्येलो अलर्टज् जारी किया। केरल के कई हिस्सों में बुधवार को तेज हवाओं और गरज के साथ रुक-रुककर बारिश हुई। आज भी बारिश की संभावना है।