Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने 16 अगस्त को कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, रायलसीमा, केरल, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली के अलावा उसके पास के राज्यों पंजाब, हरियाणा में भी आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी है।
दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
दिल्ली में 17 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने 18 और 19 अगस्त को दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा रही है तो वहीं कई जिलों में बदार झमाझम बरस रहे हैं। बरसात के कारण यूपी में मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश और हवाओं से कूल-कूल हुए मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है।
वहीं यमुना और गंगा नदी उफान पर है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस बीच मौसम विभाग ने मथुरा से लेकर सोनभद्र तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश का इन जनपदों में येलो अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के करीब 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र और संत रविदास नगर शामिल है।
हल्की बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ, अमरोहा, हापुड़, संभाल, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, शहाजहापुर और सुल्तानपुर में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के साथ शहर में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)
मौसम विभाग ने 17 अगस्त को 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, बहराइच, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज शामिल है। 18 अगस्त को बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा और सिद्धार्थनगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
19 अगस्त को मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, रायबरेली, अमेठी, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट और बांदा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम (Weather)
आईएमडी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक रूप से व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। सप्ताह के दौरान पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से वर्षा हो सकती है।
16-17 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट भारी वर्षा होने की उम्मीद है। 16 से 21 अगस्त के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में, 16-21 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश में, 16 अगस्त को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में बारिश की उम्मीद है। पूर्वी राजस्थान में 16 अगस्त को बारिश हो सकती है।
बारिश की संभावना (Weather)
अगले 7 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। कोंकण और गोवा व गुजरात क्षेत्र में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट से लेकर छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है।
16 और 19 से 21 अगस्त के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है और 18 से 21 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में, 18 से 20 अगस्त के दौरान विदर्भ और कोंकण और गोवा में, 17 से 21 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने कीउम्मीद है।