Khabarwala 24 News New Delhi : Weather दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह- सुबह तेज बारिश ने एक बार फिर मौसम खुशनुमा कर दिया है। देश की राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में जोरदार बरसात ने बीते दो दिनों से परेशान कर रही उमस को भी दूर कर दिया है। बारिश के साथ आई ठंडी हवाओं से भी मौसम भी सुहावना हो गया है। आपको बता दें कि 28 मई को दिल्ली में मॉनसून ने अल सुबह ही दस्तक दी थी और उसके बाद अच्छी बरसात देखने को नहीं मिली थी। हालांकि कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जरूर हुई थी।
मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी (Weather)
आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए पहले ही बारिश की संभावना व्यक्त कर दी थी। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर दिल्ली, उत्तर-पूर्व दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पूर्व दिल्ली, पूर्व दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपराउला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़), गन्नौर, सोनीपत, सोहाना, पलवल, नूह (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेखरा, सिकंदराबाद, खुर्जा (उत्तर प्रदेश) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली चमकने की बहुत संभावना है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल ? (Weather)
दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक बारिश की भविष्यवाणी जारी की है। आज के बाद 14 जुलाई यानी कल भी बादल छाने के साथ बारिश की बात कही है। इसके अलावा 18 से 18 जुलाई तक भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जा सकता है।
कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल (Weather)
यूपी में पिछले दो दिनों से पड़ रही उमस से राहत मिलने वाली है. एक बार फिर मॉनसून गति फकड़ने वाला है। पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवा के साथ आंधी-तूफान का भी चल सकता है। नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई जिलों के किनारे वाले गांवों में बाढ़ आ गया है।
बारिश की अगले चार दिन संभावना (Weather)
लखनऊ स्थित मौसम विभाग केंद्र के अनुसार , शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल सकता है। आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, ये सप्ताह बारिश के साथ गुजरने वाला है। पूर्वी यूपी के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन यानी 16 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताया है। नदी के पास वालों गांवों को दूर जाने को कहा गया है।
इन जनपदों में अलर्ट जारी (Weather)
मौसम विभाग ने जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया है, उसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ शामिल हैं. वहीं, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट जारी किया था (Weather)
कल यानी 12 जुलाई को मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया था। बारिश तो नहीं हुई लेकिन बादलों और हवाओं की वजह से लोगों को शुक्रवार को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। शुक्रवार सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही थीं। कुछ देर के लिए धूप निकली, लेकिन यह अधिक देर तक टिक न सकी। हवाओं की गति भी 10 से 25 किलोमीटर के आसपास रही। इसकी वजह से लोगों को राहत रही। अधिकतम तापमान 34.3 रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा। हवा में नमी का स्तर 56 से 79 प्रतिशत रहा। बीते दो दिनों से राजधानी में बारिश नहीं हुई थी।