Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मानसून की वापसी के बीच कुछ राज्यों में जमकर मेघ बरस रहे हैं। शनिवार को यूपी-बिहार समेत कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। जिस कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने तो कई सड़कों में जलजमाव के कारण लम्बा जाम देखने को मिला।
आलम ये हैं कि यहां अभी और बारिश होने की संभावना है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में मानों मानसून ने विदाई कर ली है। बीते कई दिनों से यहां के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के किन राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम (Weather )
बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। आलम ये है कि यहां लोगों को उमसभरी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली में बारिश होने की संभावना न के बराबर है। आसमान में हल्की धूप खिली रहेगी लेकिन गर्मियों के मौसम की तरह गर्मी नहीं पड़ेगी। वहीं बादल छाए रहने के कारण कई जगहों पर तापमान में हल्की गिरावट से मौसम में कुछ ठंडक भी बनी रहेगी। खैर अब दिल्लीवालों को बारिश का इंतजार करना बंद कर देना चाहिए।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather )
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। शुक्रवार से लगातार यूपी के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
वहीं, पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी। ऐसे ही 30 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। इसके अलावा पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
यूपी में मौसम का बदला मिजाज (Weather )
शनिवार को लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इसके साथ ही बस्ती, कानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर समेत कई जिलों में भी बारिश हुई। बारिश के चलते शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई। ऐसे में अगले दो दिनों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे ठंड बढ़ने के आसार हैं। 1 सितंबर से मौसम खुलने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश (Weather)
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से और तमिलनाडु में शनिवार की तरह ही जमकर बारिश हो सकती है।
वहीं, बिहार के कई जिलों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को अधिक सावधान होने की जरूरत है। बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
यहां भी बारिश की संभावना (Weather)
इसके अलावा मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, असम और त्रिपुरा में भी मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब में रविवर को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।