Thursday, December 26, 2024

Weather यूपी में गर्मी से राहत के लिए बारिश देगी दस्तक; जानिए कैसा रहेगा देश भर के मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज फिर बदलने वाले हैं। पिछले कई दिनों झुलसा देने वाली गर्मी के बाद अब लोगों को राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 6 मई से यूपी के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय (Weather)

यूपी के बदलते मौसम पर विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसे बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती हवा के दबाव से काफी नमी मिली है। 6 मई से 11 मई तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। इस दौरान गजर-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। 11 मई के बाद यूपी के तापमान में फिर वृद्धि होगी।

कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)

मौसम विभाग की मानें तो आज यूपी में रूक-रूक कर कई बार बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि शुक्रवार को यूपी के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं के चलने के बाद शनिवार को धूप की तपिश से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन रविवार की शाम से फिर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग की सूचना के अनुसार, यूपी के कई जिलों में आज 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

आगामी दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)

मौसम विभाग ने 6 मई से 11 मई तक यूपी में बारिश की उम्मीद जताई है। आज से 11 मई तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। 6 मई को बारिश के बाद 7 मई को पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार है। वहीं पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की बौछार की संभावना है।

8 मई को भी पूर्वी यूपी में बारिश के साथ बादल गरजने, बिजली के गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है। विभाग ने बताया कि 11 मई तक यूपी के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना बनी रहेगी। इसके अलावा 6 मई से तेज हवाओं का सिलसिला भी जारी रहेगा।

दिल्ली में साफ रहेगा मौसम (Weather)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, यह राष्ट्रीय राजधानी में इस गर्मी में अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान था। इससे पहले 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 19 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में आसमान के साफ ​​रहने का अनुमान जताया है। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कैसा रहेगा बिहार का मौसम  (Weather)

बिहार में सोमवार से मौसम के बदलने की संभावना है। आगामी 5 दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान तापमान अधिकतम 4-6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग की माने तो सोंवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी और बारिश होगी।

इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा के चलने की संभावना है। वहीं पटना समेत अधिकतर शहरों में मंगलवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम  (Weather)

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 6 मई को जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 20 शहरों में बूंदाबांदी हो सकती है। उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में लू चल सकती है। हरदा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मंडला और अनुपपुर में बादल छाए रहेंगे।

भोपाल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शाम को कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles