Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश के कई हिस्सों में 18 सितंबर को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज अच्छी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बरसात जारी रहने वाली है। चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में कल (17 सितंबर) शाम को जमकर बरसात हुई और यही सिलसिला आज भी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिल्ली से सटे इलाकों में भी आज बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने के चलते मौसम सुहाना हो गया है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश हुई है। रात में भी बूंदाबांदी होने के कारण मौसम में हल्की ठंडक है। फिलहाल प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रहने वाला है। लेकिन 19 सितंबर से प्रदेश में कहीं भी भारी या बहुत भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 23 सितंबर तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।
भारी बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग की माने तो बुधवार को अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा और फिरोजाबाद में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं।
बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार (Weather)
इसके साथ ही आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर ग्रामीण, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मथुरा और सुल्तानपुर में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना है। अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं।
किन राज्यों में भी आज बरसेंगे बादल (Weather)
वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है।
बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी (Weather)
बिहार के भी अधिकांश जिलों में दो दिनों से हो रहा बारिश की वजह से मौसम काफी खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई जिलों में बादलों के झमाझम बरसने के आसार हैं। वहीं आईएमडी ने तो कुछ जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आज बक्सर,औरंगाबाद कैमुर, रोहतास समेत आसपास के जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना हैं। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा चल सकती है।
पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा (Weather)
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ सकती है। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने अपने बांधों से पानी छोड़ने की मात्रा में अचानक बहुत तेजी से वृद्धि की है, जिससे यह खतरा बढ़ गया है। सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे डीवीसी ने पंचेत और मैथन बांधों से 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा। लेकिन मात्र कुछ ही घंटों में इस मात्रा में जबरदस्त इजाफा हुआ। मंगलवार सुबह तक यह ढाई लाख क्यूसेक तक पहुंच गया। इस तेजी से बढ़ते पानी के बहाव को देखते हुए डीवीसी ने रेड अलर्ट जारी किया है।