Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में कड़ाके की ठंड ने लोगों के हाड़ कंपा रखे हैं। कहीं माइनस में तापमान है तो कहीं शीतलहर से लोग ठिठुर रहे हैं। कहीं बारिश के कारण लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। बीते दिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला में लैंडस्लाइड हुआ, जिसने नेशनल हाईवे ब्लॉक कर दिया। जम्मू-कश्मीर में 40 दिन वाली कड़ाके की ठंड का दौर चिल्लई कलां शुरू हो गया है। श्रीनगर में तापमान 133 साल में तीसरी बार -8.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। उत्तर भारत शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है। दक्षिण भारत में बारिश का कहर है।
दिल्ली में बारिश की संभावना (Weather)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है। यहां ठंड का स्तर और बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर दिल्ली के मौसम पर सीधे तौर पर देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में शहर में दो बार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। यह बारिश दिल्ली में सर्दियों की दूसरी और तीसरी बारिश होगी। इससे शहर में ठंड का स्तर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यहां हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा।
कैसा रहेगा एनसीआर के मौसम का हाल (Weather)
दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है। शहर में 22 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा। 27 दिसंबर को कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान क्रमशः 9-10 डिग्री और अधिकतम तापमान क्रमशः 24 और 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। विभाग की 7 दिन की रिपोर्ट के अनुसार, 23 से 25 दिसंबर तक दोनों शहरों में मौसम साफ बना रहेगा। 26 और 27 दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
यूपी में ठंड के बीच बरसेंगे बादल (Weather)
दिसंबर के महीने में अब यूपी में बारिश की बौछार भी पड़ेगी। इसके साथ ही बादलों की गरज चमक भी सुनाई देगी। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर से यूपी में बारिश का दौर शुरू होगा. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ठंड के बीच बारिश होगी।
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 26 और 27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, झांसी समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। हालांकि रविवार को देर रात या सुबह के समय यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं हल्का तो कहीं छिछला कोहरा दिखाई दे सकता है। वहीं, 23,24 और 25 दिसंबर को मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
यूपी के कानपुर में सबसे ज्यादा ठंड (Weather)
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी में कानपुर शहर में सबसे ज्यादा ठंड रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शुक्रवार की अपेक्षा 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। वहीं. बुलंदशहर, नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रिकॉर्ड हुआ।
मौसम का दिया अपडेट (Weather)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 28 दिसंबर तक के लिए मौसम का अपडेट दिया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम करवट लेगा। 27 से 31 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होगी और मैदानी राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी, जिससे गलन वाली ठंड देखने को मिल सकती है।
देश में ताजा मौसमी परिस्थतियां (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम मध्य और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर वाला एरिया था, जो पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित हो गया है। यह मौसमी परिस्थतियां विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 430 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में, चेन्नई (तमिलनाडु) से 480 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व और दक्षिण-गोपालपुर (ओडिशा) से 490 किलोमीटर दूर हैं।
अब इस सिस्टम के पूर्व-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है, जो अगले 12 घंटों में समुद्र के ऊपर धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी राजस्थान और उसके आसपास निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है। मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ इराक के ऊपर स्थित है।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल (Weather)
इन मौसम परिस्थतियों के कारण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 26 दिसंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है।
आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना (Weather)
28 दिसंबर तक अरब सागर के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से नमी से भरी हवाएं उठेंगी, जिससे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में भी छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
यहां चलेगी शीतलहर, छाएगा कोहरा (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में शीतलहर के साथ घना कोहरा छा सकता है।