Khabarwala 24 News New Delhi: Weather राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा।
आईएमडी के अनुसार कम समय में अत्यधिक मात्रा में वर्षा होने, विशेष रूप से एक घंटे में 100 मिलीमीटर वर्षा को बादल फटना माना जाता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश होने की उम्मीद है। जुलाई के अंतिम दिन यूपी की राजधानी लखनऊ में भी जमकर बरसात हुई। गुरुवार यानी आज दिल्ली के साथ ही यूपी, हिमाचल, ओडिशा जैसे राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश (Weather)
दिल्ली में जुलाई के आखिरी दिन जमकर बारिश हुई। बारिश इतनी हुई कि रिकॉर्ड बन गया। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त की शुरुआत थोड़ी आरामदायक हो सकती है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की कमी आ सकती है। इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। बारिश का यह दौर तीन अगस्त को हल्का पड़ जाएगा।
पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। एक और दो अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दोनों दिन अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 व 27 डिग्री रह सकता है।
लखनऊ का बारिश से बुरा हाल (Weather)
राजधानी लखनऊ में बुधवार दो घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर के कई स्थानों समेत राज्य विधानभवन में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के प्रमुख स्थल हजरतगंज चौराहे पर पानी भर गया और पास में ही स्थित विधानभवन भी जलभराव से नहीं बच सका।
सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बदायूं के कछला पुल पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि फिलहाल राज्य में केवल सात जिले (कुल 75 में से) अयोध्या, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच और हरदोई बाढ़ प्रभावित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है। गुरुवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश की उम्मीद है।
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी (Weather)
हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने गुरुवार को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की। विभाग ने गुरुवार से राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए बुधवार को येलो अलर्ट भी जारी किया। राज्य में भारी बारिश का दौर छह अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण 48 सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई है।
यहां होगी दो दिन तक जमकर बरसात (Weather)
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि ओडिशा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी। आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र के अनुसार, गुरुवार को अंगुल, ढेंकनाल, कटक, बौध, सोनपुर, संबलपुर, भद्रक, बालासोर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, झारसुगुड़ा, बरगढ़, बोलनगीर, नुआपाड़ा, नयागढ़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, देवगढ़, क्योंझर, मयूरभंज और कालाहांडी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) होने का अनुमान है। केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार (दो अगस्त) को झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, बरगढ़, क्योंझर, संबलपुर और देवगढ़ जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।