Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भीषण गर्मी पड़ी और विभिन्न स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी लू चली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी अगले पांच दिनों तक जारी रहेगी, जिसका सबसे अधिक प्रभाव दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पर पड़ने का अनुमान है।
ऑरेंज अलर्ट जारी किया (Weather)
मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है,आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 20 स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी का दिल्ली में प्रकोप (Weather)
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मुंगेशपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद नजफगढ़ में 46.7 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 46.2 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 46 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 45.2 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लू चलने का अनुमान (Weather)
दिल्ली के सफदरजंग स्थित प्रमुख मौसम विज्ञान केंद्र में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने का अनुमान जताया है।इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए अधिकतम और न्यूनतम तापमान 44 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
यूपी में चुबती गर्मी, नोएडा समेत इन जिलों में रेड अलर्ट (Weather)
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। गर्मी के तेवर बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते शनिवार की तपिश और अधिक हो गई। कानपुर 46.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा। शुक्रवार को सबसे गर्म जगह आगरा रहां, हालांकि, शनिवार को अधिकतम तापमान में कमी दर्ज हुई। ये कमी 0.4 डिग्री की रही। प्रयागराज, हमीरपुर, इटावा और इस इलाके जिले में दिन के समय तापमान 45 से ज्यादा दर्ज हुई। प्रयागराज में रात का टेंप्रेचर रिकॉर्ड के साथ दर्ज हुआ। यहां पर न्यूनतम पारा 31 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। 2018 व 2019 के रिकॉर्ड देखें तो प्रयागराज की रात्रि इतनी गर्म रही थी।
लू से प्रभावित जिले (Weather)
यूपी के जनपद हरदोई, कानपुर, गोरखपुर व बहराइच, प्रयागराज, रायबरेली, इसके अलावा झांसी, हमीरपुर, आगरा, अलीगढ़ लू से प्रभावित हैं। मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं। 25 से 35 किमी प्रति घंटा गर्म हवा की रफ्तार है और आगे भी इस तरह का मौसम रहने वाला है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म जगह कानपुर रहा व पश्चिमी यूपी में आगरा सबसे गर्म रहा। यूपी के कुछ इलाकों में तीव्र उष्ण लहर चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन जनपदों में लू का रेड अलर्ट (Weather)
लू को लेकर यूपी के जनपद बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाके में रेड अलर्ट जारी किया गया है ।
आरेंज अलर्ट वाले जनपद (Weather)
यूपी के जनपद हापुड़, बुलंदशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र में तीव्र उष्ण लहर चलने के आसार जताए जा रहे हैं। फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर से लेकर मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर जिलें और बस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर इलाके में लू चलने के आसार हैं। वहीं, रायबरेली, अमेठी से लेकर सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर व पास के इलाकों में भी लू चलने के आसार हैं।
इन जिलों में येलो अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने यूपी के जनपद शामली, मेरठ, कासगंज, एटा, शाहजहांपुर, बदायूं, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर,चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी और आसपास इलाके में येलो अलर्ट जारी किया गया है ।
भारी बारिश का केरल में पूर्वानुमान
आईएमडी ने शनिवार को आने वाले दिनों में केरल में अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 19 एवं 20 मई के लिए राज्य के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने 19 और 20 मई के लिए राज्य के पथनमथिट्टा, कोट्टयम और इडुक्की जिलों में च्रेड अलर्टज् जारी किया है। दो दिनों के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 21 मई के लिए नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया और कहा कि उनमें से कुछ में रेड अलर्ट के समान बारिश होने की आशंका है।