Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। यहां 1 अगस्त से रुक-रुककर कई जिलों में बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।
दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड खुशनुमा बीता है। रविवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। यहां बारिश के साथ चली तेज हवाओं सेे मौसम सुहावना और कूल-कूल बन गया है। मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज, 5 अगस्त को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली में बारिश की उम्मीद (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बारिश और हवाओं के कारण शहर का मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बना रहेगा।
दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी कमी आएगी। शहर के तापमान की बात करें तो विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है।
उमस से मिलेगी राहत (Weather)
रविवार को एनसीआर के क्षेत्रों में बारिश के बाद मौसम विभाग ने आज गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार जताए हैं। अगर बारिश होती है तो मौसम खुशनुमा बना रहेगा और उमस झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज गुरुग्राम और फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 28, जबकि अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं गाजियाबाद और नोएडा में आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम तक में बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच शहर में तेज हवाएं चल सकती है। बता दें की एनसीआर में अगले सात दिन तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।
दिल्ली में सात दिन का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले सात दिनों तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इस बीच विभाग ने 3 दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि मंगलवार से गुरुवार तक दिल्ली में मौसम करवट लेगा और झमाझम बारिश होगी। शुक्रवार से रविवार तक फिर बादलों की आवाजाही के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने से मौसम सुहावना बना रहेगा। इन सात दिनों में लोगों को गर्मी से राहत रहेगी।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मॉनसून के दुबारा सक्रिय होने से भारी बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार , 5 अगस्त यानी सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग का अलर्ट (Weather)
6 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 7 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की बात कही जा रही है। इस दिन भी दोनों हिस्सों में कही कही पर भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।
नोएडा और गाजियाबाद में छाएंगे बादल (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार नोएडा और गाजियाबाद में आसमान में बादल छाए रहेंगे। सुबह में तापमान भले ही 28 डिग्री सेल्सियस हो, लेकिन उमस की वजह से 33 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।
इससे लोगों को पसीना छुड़ाने वाली गर्मी का अहसास होगा। दरअसल, सावन की रिमझिम बारिश का इंतजार यूपी वाले कर रहे हैं। बादलों की आवाजाही के बीच कभी-कभी तेज बारिश जैसी स्थिति बनती दिख रही है, लेकिन कई इलाकों में रिमझिम फुहार नहीं पड़ने से लोगों को उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की उम्मीद जताई है।
लखनऊ में भारी उमस (Weather)
लखनऊ में सोमवार को तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। यह 40 डिग्री से अधिक गर्मी का अहसास दिलाएगा। लोगों को उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मॉनसून के बादलों की सघनता नहीं होने से इस तरह की स्थिति पैदा होने की बात कही जा रही है। हालांकि, सूबे के कई इलाकों में बारिश की स्थिति बनती दिख रही है।
इसके साथ ही 8 और 9 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। यूपी में सामान्य से अधिक बरसात के आसार हैं। मासिक पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त से सितंबर तक के मौसम में अच्छी बरसात होने और तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।