Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक के राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश से लेकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे प्रदेशों में तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है।देश के इन हिस्सों में लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ है। मौसम के तलख तेवर को इसी से समझा जा सकता है कि आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी होने के बाद राज्य सरकारों की तरफ से आमलोगों के लिए एडवायजरी सार्वजनिक की गई। इसमें दोपहर 12 से लेकर 3 बजे तक घर से न निकलने की सलाह दी गई है। इन सबके बीच IMD की ओर से राहत पहुंचाने वाली बात भी कही गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी और मध्य के साथ ही प्रायद्वीपीय भारत में बारिश और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
दिल्ली एनसीआर के मौसम का हाल (Weather)
दिल्ली-एनसीआर में तापमान कम होने की और गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। वहीं कई शहरों में तो गर्मी का कहर बरसने लगा है। इन क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। अप्रैल शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है और गर्मी के मौसम ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी गर्मी के लिए तैयार हो जाना चाहिए। क्योंकि आने वाले दिनों में दिल्ली में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आने वाला है। बताया जा रहा है कि शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमशः 4 और 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है।
लू जैसी बन चुकी है स्थिति (Weather)
मौसम विभाग ने देश के पूर्वी और मध्य हिस्सों के साथ ही प्रायद्वीपीय भारत में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञानियों ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि देश के इन हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना जताई है।
इससे बढ़ते तापमान से तप रहे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीससगढ़, विदर्भ, बिहार जैसे राज्यों को राहत मिलने की उम्मीद है। बंगाल से लेकर बिहार तक में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में लू जैसी स्थिति बन चुकी है। बारिश और तेज हवा चलने से मौसम के मिजाज में नरमी आने की संभावना है।
बारिश-ओलावृष्टि के सात दिन तक आसार (Weather)
IMD के पूर्वानुमान की मानें तो पूर्वोत्तर भारत में अगल 7 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। सामान्य से तेज हवा चलने की संभावना के बीच बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। यह क्रम अगले सात दिनों तक जारी रह सकता है। छत्तीसगढ़ में 7 और 8 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। ओडिशा में 7 अप्रैल को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं। गर्मी से जूझ रहे विदर्भ में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है और 7 से 9 अप्रैल तक अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।