Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में लगभग सभी इलाकों में लू से राहत मिल गई है और हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मॉनसून भी देश के आधे से ज्यादा हिस्से को कवर कर चुका है। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को अभी भी मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है लेकिन इससे पहले ही यहां बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे मौसम में राहत बनी हुई है।
यूपी में कब पहुंचेगा मॉनसून?(Weather)
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकांश भाग को आच्छादित करते हुए मॉनसून यूपी के पूर्व दक्षिणी सीमा सोनभद्र के काफी करीब पहुंच गया है और अब कभी भी प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा और वर्षा ऋतु प्रारंभ हो जाएगी।
हवा की गति की बात करें तो आगामी दिनों में हवा की रफ्तार 2 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है और आसमान में बादलों की आवाजाही से आसमान बादल से घिरे रहेंगे। तापमान की बात करें तो अगले एक सप्ताह में सबसे कम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं अधिकतम 38 डिग्री रहेगा लेकिन मथुरा और आगरा में अधिकतम तापमान से 3 से 4 डिग्री तापमान और बढ़ सकता है।
यूपी में जारी बारिश का सिलसिला (Weather)
फिलहाल मॉनसून 26 जून से यूपी में दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार छिटपुट बारिश प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है और यह दो दिनों तक चलती रहेगी लेकिन बारिश का अच्छा फ्लो 26 जून से बन रहा है। इसकी शुरुआत पूर्वी उत्तर प्रदेश से होगी। वहीं 27 और 28 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद बन रही है।
दिल्ली में बारिश के आज भी आसार (Weather)
दिल्ली की बात करें तो यहां तेज धूप से राहत मिल गई है। दिल्ली में भी कुछ दिनों से छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 4 दिन बारिश के साथ आंधी का अलर्ट है। इसके बाद 29 और 30 जून को दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी की उम्मीद है।
इन दिनों तापमान में भी लगातार गिरावट के आसार हैं। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और महीने के अंत तक ये तापमान गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। माना जा रहा है कि महीने के अंत तक दिल्ली में मॉनसून दस्तक दे देगा और अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
आज इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल (Weather)
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है। सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणपूर्व और पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और विदर्भ में हल्की बारिश की उम्मीद है।