Weather Report Khabarwala24News New Delhi:मौसम का मिलाज बिगड़ रहा है, असम के बरपेटा में बारिश बर्बादी लेकर आई है। कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं पर बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर आसमान से बारिश की आफत कहर बनकर टूटी है। शहर-शहर सड़कों पर सैलाब बह रहा है। उत्तर प्रदेश में मानसून की स्थितियां बनी हुईं हैं लेकिन अगले दो दिन छुटपुट बारिश ही होगी। इसके बाद 29 जून से फिर लखनऊ समेत पूरे राज्य में मानसून की झमाझम बारिश होगी।
यहां यहां हुई बारिश
राज्य में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की स्थितियां बनी हुई हैं पर सोमवार और अगले दो दिन बरसात के कम आसार हैं। लखनऊ मौसम Weather विभाग को जिन 33 स्थानों की शाम 7.30 तक रिपोर्ट मिली उसके मुताबिक सोमवार को ऊरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में ही वर्षा दर्ज की गई। इसमें उरई में सबसे अधिक 20.3 मिलीमीटर वर्षा हुई। मुजफ्फरनगर में 11.6, नजीबाबाद में 10.2, शाहजहांपुर में 5, मेरठ में 1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
29 जून से मानसून अपने रंग में होगा
लखनऊ मौसम Weather विभाग के अनुसार पूरे राज्य में बादलों की आवाजाही लगी है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। बारिश न होने से भारी उमस बनी हुई है। पूरे राज्य में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा पर उमस से गर्मी बरकरार है। राज्य में दिन का सर्वाधिक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस बस्ती में रिकार्ड किया गया। वहीं लखनऊ में दिन का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा गोरखपुर, बांदा, कानपुर, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, सुल्तानपुर, फुर्सतगंज और आगरा में दिन का तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। अन्य जिलों में दिन का तापमान इससे नीचे रहा। मौसम विभाग के विज्ञानी के अनुसार अगले दो दिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कहीं-कहीं छुटपुट बारिश होगी। इसके बाद 29 जून से मानसून फिर अपने रंग में होगा। तेज बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का किन किन राज्यों में है अलर्ट?
Weather मौसम विभाग ने उत्तर से दक्षिण तक देश के 25 राज्यों में दो दिन के लिए झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू.कश्मीर, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में तेज बारिश की संभावना है।
कैसा है बारिश का हाल?
हिमाचल प्रदेश में बारिश से हालात बद से बदतर हो चले हैं. राज्य में सतलज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। Weather मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों में 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई। वहीं छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के इन सात जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Weather मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं तेज बौछारों के साथ-साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, अन्य जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में फ्लैश फ्लड का खतरा
Weather मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए अचानक बादल फटने के चलते बाढ़ के खतरे का अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश की आशंका है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में अचानक बाढ़ आने की संभावनाएं बढ़ गई है। फिलहाल बारिश के चलते राज्य भर में कई सड़कों पर आवाजाही रुक गई है।