Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi:मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है और कोहरे का असर भी दिखने लगा है। यही कारण है कि लोग घर से गर्म कपड़े पहनकर निकलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी मंगलवार (14 नवंबर) से 16 नवंबर तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की उम्मीद है।
फिर बढ़ गया प्रदूषण का स्तर (Weather Report)
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात तक पटाखे छोड़े जाने के बाद एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। इसके साथ ही सात दिनों के बाद दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
यहां कैसा रहेगा मौसम (Weather Report)
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार (14 नवंबर) को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, आंध्र प्रदेश में तूफान, बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिसके बाद ठंड बढ़ेगी। इसके साथ ही 18 नवंबर तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। बिहार में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ ठंड बढ़ने की उम्मीद है।