Weather Report Khabarwala24 News New Delhi: दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, बिहार, झारखंड और बंगाल के कई इलाकों में सूखे के हालात बन गए हैं। उधर पूर्वी उत्तर प्रदेश का भी लगभग ऐसा ही हाल है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने 21 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सूखे का सामना कर रहे राज्यों के लिए तो यह राहत की खबर है, लेकिन जिन राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, वहां के लिए यह किसी आफत से कम नहीं है।
आईएमडी ने 27 जुलाई को सुबह 8 बजे रिपोर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 से लेकर 29 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 से 31 जुलाई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में भी 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार गोवा और महाराष्ट्र में 27 से 29 जुलाई तक हल्की बारिश हो सकती है। गुजरात में भी आज के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में अगले दो दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा है, ‘पूर्वी राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। ओडिशा में 27 से 31 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक ऐसा ही हाल रहने वाला है। बिहार और झारखंड में 29जुलाई से मौसम बदलने वाला है। यहां 31 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।’
यूपी में यह रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया। शुक्रवार 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना जताई है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।
इन जिलों में 28 जुलाई को बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 28 जुलाई को जनपद कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जालौन, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं।
29 जुलाई को भारी बारिश संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।