Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi:ठंड ने यूपी में दस्तक देना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है। इन दिनों दोपहर के समय धूप निकल रही है, लेकिन सुबह और शाम काफी ठंड होने लगी है। अब गर्म कपड़े निकालने का समय आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। उधर पिछले 24 घंटों में नोएडा गाजियाबाद की हवा में भी सुधार हुआ है और एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आगामी 22 नवंबर तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही बना रहे हैं। इसके साथ ही कहीं पर कोई खास चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि शुक्रवार को हल्की हवा चली जिससे दिल्ली सटे जनपदों में हवा के प्रदूषण में कमी आई है। कई दिनों बाद नोएडा की हवा जो अब तक बेहद खराब श्रेणी में थी उसका एक्यूआई 300 के नीचे आ गया है।
क्या रहा एक्यूआई (Weather Report )
नोएडा में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 281 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। ग्रेटर नोएडा के लोगों को ज्यादा राहत मिली है। यहां आज एक्यूआई लेवल 220 दर्ज किया गया और गाजियाबाद के लोनी इलाके की बात करें तो यहां का एक्यूआई 214 तक दर्ज किया गया है। हापुड़ में एक्यूआई 157 रहा।
आगामी तीन-चार दिनों में बढ़ेगी ठंड (Weather Report )
उत्तर प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान 26 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ के लालबाग इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट श्रेणी में 191 दर्ज किया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले तीन चार दिनों में यूपी के तापमान में और गिरावट आएगी।
अगले 24 घंटे इन जगहों पर हो सकती है बारिश (Weather Report )
स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान त्रिपुरा में मध्यम से भारी बारिश संभव है. दक्षिणी असम, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। ओडिशा के उत्तरी तट और गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है।