Khabarwala24 News New Delhi : Weather Report भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीद दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार की सुबह राहत भरी रही। तेज ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दी है। कई स्थानों पर झमाझम बारिश भी हुई है।आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम में नर्मी बरकरार रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में दो दिन आंधी और हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद तेज हवाएं और बारिश हो सकती है।
दो दिन में सक्रिय हो सकता है मानसून :
बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से यानी दक्षिणी अंडमान सागर और निकोबार द्वीप समूह में अगले दो दिन के अंदर मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं। यहीं से मानसून के आगे बढ़ने की शुरुआत होती जो आमतौर पर एक जून को केरल में दस्तक देता है। लेकिन इस वर्ष थोड़ा विलम्ब से चार जून को पहुंचेगा।
मौसम विभाग ने बुधवार को जारी पूर्वानुमान में यह जानकारी दी है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी में मानसून के सक्रिय होने के अनुकूल स्थितियां बन रही हैं। आमतौर पर इस क्षेत्र में 16-17 मई के दौरान मानसून सक्रिय हो जाता है। लेकिन इस बार थोड़ा देरी से दिख रहा है।
चल सकती है धूल भरी आंधी :
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन-दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल तथा दक्षिणी उत्तर प्रदेश में उष्ण लहर चल सकती है। जबकि उत्तर पश्चिमी राज्यों दिल्ली, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 18 मई तक धूल भरी आंधी चल सकती है।
भारी बारिश की भी आशंका :
पूर्वोत्तर के राज्यों में 19-20 मई के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका बताई गई है। जबकि गोवा समेत दक्षिण के कई इलाकों में गर्मी का प्रकोप ज्यादा हो सकता है । जिससे हीट डिस्कंफर्ट की स्थिति पैदा हो सकती है। जो नमी ज्यादा उत्पन्न के कारण होती है। उत्तर-पश्चमी राज्यों में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।