Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi:राजधानी दिल्ली पिछले सप्ताह से प्रदूषण की मार झेल रही है। लोग सांसों का संकट झेल रहे हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे इसमें कोहरे की धुंध भी मिलती जा रही है। दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भी धुंध का सितम जारी है। उधर, मध्य प्रदेश में भी हल्के कोहरे की शुरुआत हो गई है। हालांकि, राजस्थान में अभी आसमान साफ चल रहा है। इसके अलावा दक्षिण के कई राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather Report)
दिल्ली की हवा आज, सात नवंबर को भी बहुत खराब श्रेणी में है। सुबह के समय आसमान में धुंध छाई हुई है। हालांकि, बीते दो दिनों की तुलना में इसमें मामूली सुधार देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह के वक्त कोहरे की भविष्यवाणी की है, जिससे माना जा सकता है कि यह कोहरे और स्मॉग का मिश्रण है। हालांकि,दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होने की संभावना है। वहीं, तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल (Weather Report)
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज धुंध भी देखने को मिलेगी और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आपको बता दें कि लखनऊ में अगले पूरे हफ्ते धुंध देखी जा सकती है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां आज कोहरे की मोटी लेयर देखी जा सकती है और तापमान 18 और 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
किन किन इलाकों में बारिश और बर्फबारी (Weather Report)
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट ने कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। तमिलनाडु के दक्षिणी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है। तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिणी ओडिशा और दक्षिणी तेलंगाना में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।