Weather Report Khabarwala24 News New Delhi: राहत भरे मई माह के बाद जून माह की शुरुआत हो गई है और दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में राहत अभी भी जारी है। लेकिन अब गर्मी का सितम जल्द शुरू होने वाला है। कई राज्यों में बारिश-बूंदाबांदी से राहत है तो कई राज्यों में हीटवेव का कहर शुरू हो गया है। इसी बीच दिल्ली में भी तापमान धीरे धीरे बढ़ने लगा है।
पश्चिमी विक्षोभों के चलते दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में कई दिन लगातार तेज हवाएं और बारिश देखी गई। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में अब भी मौसम में नरमी है और हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं लेकिन तापमान में लगातार बढ़त दर्ज हो रही है और जल्द ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर जाएगा। इससे दिल्लीवालों और आसपास के शहरों में रहने वाले लोगों को गर्मी का सितम और लू का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।
40 डिग्री के पार तापमान पहुंचने पर शुरू होगा गर्मी का टाॅर्चर
दिल्ली में हर दिन बढ़ता तापमान 7 जून तक 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा। वहीं, इसके बाद दिल्ली में हर दिन तापमान बढ़ता रहेगा। IMD आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में 9 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक आ जाएगा। 6 जून के बाद से आसमान भी पूरी तरह साफ रहेगा । इसलिए सूरज का कहर लोगों को झेलना पड़ सकता है। आपको यह भी बता दें कि इस बार केरल में मॉनसून भी देरी से दस्तक दे सकता है।