Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi :बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हवाओं की मार झेल रहे दिल्ली के लोगों को बहुत जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। प्रतिदिन गंभीर होते एक्यूआई के बीच मौसम विभाग ने थोड़ी राहत की खबर दी है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हवा की गति में तेजी आने वाली है, जिसके चलते प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है। हवा में प्रदूषक तत्वों में कमी होने के चलते लोगों को जहरीली हवा से राहत मिल सकती है। उधर पहाड़ी इलाकों में इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बर्फबारी का भी सिलसिला शुरू होगा, जिसके कारण मैदानी इलाकों में भी तापमान घटेगा।
कैसा रहेगा दिल्ली और यूपी का मौसम (Weather Report)
मौसम विभाग के अनुसार दीपावली के बाद देश की राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं। आईएमडी के अनुसार 9 नवंबर को भी दिल्ली में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। उधर यूपी-बिहार में अभी भी मौसम शुष्क बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 10 नवंबर तक यूपी में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है।
वहीं अगले चार दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आने वाला है। बिहार के भी अधिकतम हिस्सों में मौसम शुष्क देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है। कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।
यह है बारिश की उम्मीद (Weather Report)
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है। लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, गोवा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और, जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश संभव है।
दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक अगले 3 दिनों तक गंभीर श्रेणी में रहेगा। उम्मीद है कि उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं की गति बढ़ेगी, जिससे प्रदूषक तत्व बिखर जाएंगे और चल रहे वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिलेगी।