Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: देश भर के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है और इस वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की चेतावनी दी है। पिछले दिनों भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कई हिस्से जलभराव हो गया था और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। हालांकि अब हालात में सुधार हो रहा है और धीरे-धीरे पानी निकलने लगा है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली के कुछ इलाकों में रविवार की भारी बारिश हुई थी और भारत Weather मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। । यमुना का जलस्तर कम होने से राहत तो मिली है, लेकिन लगातार हो रही बारिश चिंता बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार से पांच दिन तक दिल्ली का मौसम इसी तरह बना रहेगा और मध्यम बारिश की आशंका है।
किन किन राज्यों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी
भारत Weather मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.।इसके अलावा महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
हरियाणा में तीन दिन तक होगी बारिश
Weather मौसम विभाग (IMD) ने गुरुग्राम के अलावा कई हरियाणा के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है और बताया है कि 17 जुलाई से 20 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि हरियाणा के ऊपर कम दबाव बन रहा है। इस वजह से अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवाएं बढ़ेंगी और कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।
भारी बारिश के साथ बिहार में वज्रपात की चेतावनी
बिहार में एक बार फिर Weather मौसम का मिजाज बदलने लगा है और मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। राजधानी पटना में सोमवार को आंशिक से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है।
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय में भी बारिश राहत नहीं मिलेगी। हांलाकि रविवार को Weather मौसम विभाग के अनुसार सिर्फ बूंदाबांदी ही हुई। कल भी अनुमान है कि राजधानी में रुक-रुककर बूंदाबादी होगी। रात से झमाझम के आसार नजर आ रहे हैं। आईएमडी ने लखनऊ में लोगों को खुले में न घुमने और असुरक्षित भवनों और पेड़ पौधों के नीचे न जाने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 72 घंटे तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। यूपी के ३० जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
किन किन जिलों के लिए 72 घंटे तक रेड और ऑरेंज अलर्ट
आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुध नगर, हापुर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, कानपुर, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मेरठ, मथुरा मिर्जापुर, प्रयागराज, संभल, शामली, सोनभद्र आगरा, औरैया, बांदा, चित्रकूट, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर और आसपास के क्षेत्र में भीषण वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई।