Weather Report Khabarwala24News NewDelhi:भीषण गर्मी से Delhi-Ncr के लोगों को सोमवार की सुबह राहत मिली । बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली में हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 से 4 दिनों तक मौसम का हाल कुछ इसी तरह बने रहे की उम्मीद है।
IMDके अनुसार, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr) के लोगों को आज सोमवार से अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी। दिल्ली में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान 38 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पर आ सकता है।
चक्रवात का असर हो रहा कम
बिरजॉय चक्रवात का असर अब हल्का पड़ने लगा है तो कुछ दिन में देशभर में Weather मौसम के रुख में भी बदलाव आने वाला है। चार-पांच दिन में लगभग सभी राज्यों से लू विदा ले लेगी और उसी के साथ मानसून का आगमन हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार जिन राज्यों में बिपर्जय के असर से तेज वर्षा हो रही है, वहां एक-दो दिन में थोड़ी कमी आएगी। जहां छिटपुट वर्षा का दौर चल रहा है, वह अभी चार-पांच दिन जारी रहेगा। गर्मी का प्रकोप झेल रहे उत्तर भारत के राज्यों में 26-27जून से वर्षा में थोड़ी वृद्धि होने लगेगी।
मानसून के लिए दिल्ली अभी दूर है
Weather मौसम विभाग के अनुसार, जिस प्रकार से मानसून की रफ्तार में कमी है, वो यूपी और दिल्ली में इस बार देरी से दस्तक देगा। दिल्ली में 27 तो यूपी में 30 जून तक मानसून दस्तक देता है, लेकिन इस बार इसमें और देरी देखी जा सकती है।