Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार तड़के से हो रही बारिश और हवाएं चलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश लोगों के लिए सिरदर्द भी लेकर आ रही है। कई सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया हुआ है।
‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया
दिल्ली के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस मौसम Weather के औसत तापमान से चार डिग्री कम है। वहीं, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने शहर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से जुड़ी चेतावनी के लिए चार रंग कोड का इस्तेमाल करता है, जिसमें ‘ग्रीन’ का अर्थ है कि कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। ‘येलो’ का अर्थ है कि नजर रखें और ताजा जानकारी लेते रहें। ‘ऑरेंज’ का अर्थ है कि किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें और ‘रेड’ का अर्थ है कि अविलंब कार्रवाई करें।
IMD ने दिल्ली में पांच दिन बारिश होने की संभावना जताई
Weather मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 101 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम की श्रेणी में आता है। दिल्ली में 30 जून से 2 जुलाई तक एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में ही रहने की संभावना है।
आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।