Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: यूपी के कई जिलों में अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है। बारिश के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बिजली गरजने के साथ ही गिरने की संभावना है। इस दौरान लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। तेज बारिश के दौरान लोगों को घर पर ही रहना चाहिए, वहीं बिजली कड़कते समय किसी पेड़ के नीचे नहीं खड़े हो।
अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका
आईएमडी (imd)के अनुसार अगले दो दिनों के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला 17 अगस्त तक जारी रह सकता है। बारिश होने से आम जनता को गर्मी से राहत रहेगी.
बारिश का इन जनपदों में अलर्ट
मौसम विभाग ने अनुसार अगले 24 घंटों में हमें गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, नोएडा, फतेहपुर, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और जालौन में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, बरेली और पीलीभीत जिलों समेत इनके आसपास के इलाकों में बादलों गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है।