Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई । दिल्ली में यमुना सहित अधिकांश नदियां उफान पर हैं। पूरे क्षेत्र के शहरों और कस्बों में, कई सड़कें और आवासीय क्षेत्र घुटनों तक पानी में डूब गए और रिकॉर्ड बारिश के बीच आम जन-जीवन ठप हो गया। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश कहर बरपा रही है। दिल्ली में रविवार को 41 वर्ष बाद जुलाई माह में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को भी तेज बारिश का अनुमान जताया गया है।
यमुना के बढ़ते जलस्तर पर दी चेतावनी
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि दिल्ली में,अधिकारियों ने यमुना के बढ़ते जल स्तर पर चेतावनी दी है। यहां 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में 153 मिमी बारिश हुई, वहीं हरियाणा के चंडीगढ़ और अंबाला में क्रमशः 322.2 मिमी और 224.1 मिमी की रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई।
उत्तर प्रदेश में भी बड़े पैमाने पर हुई बारिश
उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो भारी बारिश से दिल्ली में जलभराव के कारण यातायात संबंधी दिक्कतें पैदा हुईं और लोगों को जलमग्न सड़कों से गुजरना पड़ा, वाहन फंस गए और अंडरपासों में पानी भर गया। उत्तर प्रदेश में भी बड़े पैमाने पर बारिश हुई है।
तेज बारिश की आज भी संभव
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में सोमवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश के आसार जताए हैं, वहीं 11 से 15 जुलाई तक हल्की बारिश संभव है। हालात को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।