Weather Report Khabarwala24 News: मानसून के दस्तक के बाद से बारिश का दौर जारी है। असम, गुजरात सहित देशभर के कई राज्यों में बारिश आफत बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में भी बारिश का सितम जारी रहेगा। दिल्ली में सोमवार को बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश का अनुमान है।
बारिश और बादलों की आवाजाही बने रहने के चलते इस बार जून माह सामान्य से दो डिग्री ठंडा रहा। जून में 5 दिन ऐसे रहे हैं, जब अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री या उससे ज्यादा कम रहा है। दिल्ली में मई और जून सबसे ज्यादा गर्म और तपिश भरा रहता है। इस दौरान ऐसे भी दिन भी आते हैं, जब दिल्ली के लोगों को लू का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार मौसम इस कदर मेहरबान रहा कि दिल्लीवासियों को गर्मी से ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ा। जून में पश्चिमी विक्षोभ, बिपरजॉय के बचे-खुचे हिस्से और मानसून के चलते लगातार बारिश होती रही। इसके चलते तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ और मौसम काफी हद तक सुहाना रहा।
दिल्ली में बारिश के आसार
राजधानी दिल्ली में रविवार को मौसम में मौजूद नमी के चलते लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। IMD के अनुसार दिल्ली में 4 और 5 जुलाई को एक बार फिर बारिश का अनुमान है।