Weather Report: Khabarwala 24 News New Delhi:यूपी के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है। अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिससे आम जनजीवन को गर्मी से निजात मिली है। वहीं कुछ जगहों पर बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून सामान्य बना हुआ है। उधर देश के कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है । जबकि उत्तर भारत के राज्यों में मौसम साफ है। उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसी के साथ, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड में भी बारिश की गतिविधियों में तीव्रता देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी हिस्से के साथ ही पूर्वी हिस्से में अगले 2 से 3 दिनों के लिए बारिश की संभावना व्यक्त की है। जिसके साथ ही कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बौछार देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ जगहों पर जोरदार बारिश की भी संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, औरेया, कानपुर, नोयडा, ललितपुर, फतेहपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, रायबरेली और उन्नाव समेत कुछ और जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकती है.
बिजली कड़कने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, बहराइच समेत कुछ जिलों में बारिश आ सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान बिजली कड़कने और गिरने की संभावना भी बना रही है।
कैसा रहेगा नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्ली में 9 अगस्त को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, नई दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी। 6 अगस्त को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, असम और मेघालय में 11 और 12 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में है बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, उत्तर प्रदेश की तलहटी और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।