Weather Report Khabarwala24News New Delhi: राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके चलते राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही सूरज निकला हुआ था। दिन चढ़ने के साथ ही धूप और भी तीखी होती चली गई। दोपहर तक लोग पसीना पोंछते नजर आए, मगर दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। राजधानी के कई हिस्सों में घने बादल छा गए और तेज हवा के साथ बारिश हुई। हालांकि, दिल्ली का एक बड़ा हिस्सा ऐसा भी रहा, जहां पर हल्की फुहारें ही पड़ीं। कुल मिलाकर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
जुलाई में सामान्य बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज बुधवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले छह से सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं तथा रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने एक ‘येलो अलर्ट’ जारी कर चेतावनी दी है कि राजधानी में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है जिससे बुधवार को निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है और इसके कारण प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है। बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 37डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आईएमडी ने जुलाई में देश में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है।
कैसे रहेगा यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि राज्य के कुछ जिलों में पिछले दो दिन से हल्की बारिश होने के बाद धूप निकल रही थी। जिसकी वजह से उमस बढ़ गई थी।
कहां कहां हो सकती है बारिश
मध्यप्रदेश, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल-माहे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
चार उड़ानें डायवर्ट
दिल्ली में दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई बारिश का असर विमानों के संचालन पर भी पड़ा है। खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली चार उड़ानों को डायवर्ट किया गया। दिल्ली हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दोपहर बाद शुरू हुई बारिश के चलते विमानों को उतारने में परेशानी हुई। इस कारण चार विमानों को डायवर्ट किया गया। इनमें से तीन विमानों को अमृतसर और एक विमान को लखनऊ ले जाया गया।