Thursday, November 21, 2024

Weather Report : थोड़ा लेट है इस बार मॉनसून , लेकिन दिल्लीवालों को मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Weather Report Khabarwala24News NewDelhi:मॉनसून ने निर्धारित तिथि से सात दिन के विलंब के साथ बृहस्तपिवार को केरल में दस्तक दे ही दी। Weather मौसम विभाग ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि केरल के ज्यादातर हिस्सों तथा दक्षिण तमिलनाडु में मॉनसूनी बारिश दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों के दौरान मॉनसून के पूर्वोत्तर में भी दस्तक देने के आसार हैं। विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून तय समय 28 से 30 जून तक पहुंच सकता है।

तेज रफ्तार ने दिए अच्छे संकेत :

Weather मौसम विभाग (imd)ने कहा है कि जिस रफ्तार से मॉनसून ने केरल में दस्तक दी है, वह देश के अन्य हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने के अच्छे संकेत हैं। हालांकि, अगले एक सप्ताह के दौरान बनने वाली स्थितियां मॉनसून की प्रगति तय करेंगी। Weather मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मॉनसून के देरी से आगमन का उत्तर भारत में उसके पहुंचने से सीधा संबंध नहीं है।

बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा :

मौसम विभाग imd के अनुसार, मॉनसून अब दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर तथा लक्षद्वीप, दक्षिण तमिलनाडु, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। वहीं, मौसम Weather विज्ञान केंद्र ने अगले दो से तीन दिनों के भीतर मॉनसून के महाराष्ट्र पहुंचने के आसार जताए हैं।

28 जून तक एनसीआर में आने के आसार

दिल्ली- 28 जून

हरियाणा- 30 जून

उत्तराखंड- 20 जून

पश्चिमी यूपी- 25 जून

पूर्वी यूपी- 20 जून

महाराष्ट्र- 10जून

केरल- 8 जून

बिहार- 15 जून

झारखंड -15 जून

बारिश पर देरी का असर नहीं मौसम विभाग

Weather मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, केरल में मॉनसून के आगमन में देरी का मतलब यह नहीं है कि उत्तर पश्चिम भारत में मॉनसून की शुरुआत में देरी होगी। हालांकि एक शोध में यह पाया गया कि मानसून की देरी से दस्तक दक्षिणी राज्यों और मुंबई में मॉनसून की शुरुआत में देरी से जुड़ी होती है। केरल में आगमन में देरी भी इस मौसम के दौरान देश में कुल वर्षा को प्रभावित नहीं करती।

सामान्य वर्षा की उम्मीद

Weather मौसम विभाग ने इस साल भी मॉनसून सामान्य रहने की घोषणा की है। जबकि इस बार अल नीनो उत्पन्न होने की आशंका है, लेकिन यह स्थिति जुलाई के बाद संभव है।

दिल्लीवासियों को अभी और सताएंगी गर्मी, पारा 41 के पार

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बृहस्पतिवार को तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया। हालांकि, मानक वेधशाला सफदरजंग में यह 39.9 डिग्री दर्ज हुआ। Weather मौसम विभाग ने दो-तीन दिन भीषण गर्मी के आसार जताए हैं।

Weather Report : थोड़ा लेट है इस बार मॉनसून , लेकिन दिल्लीवालों को मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर Weather Report : थोड़ा लेट है इस बार मॉनसून , लेकिन दिल्लीवालों को मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर Weather Report : थोड़ा लेट है इस बार मॉनसून , लेकिन दिल्लीवालों को मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!