Weather Report Khabarwala24 News NewDelhi: मॉनसून के गुरुवार को केरल में दस्तक देने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के आगे बढ़ने के अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं। बता दें कि केरल में मॉनसून के पहुंचने की सामान्य तिथि एक जून है जिसमें इस बार भारी विलंब हो चुका है।
मानसून में दिखाई दी तेजी
Weather मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान मॉनसून केरल में प्रवेश कर सकता है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मॉनसून दो जून के बाद एकदम ठहर गया था। लेकिन सात जून को इसमें थोड़ी प्रगति दिखी है तथा मॉनसून ने श्रीलंका का आधा हिस्सा तथा लक्षदीप पार कर लिया है। मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर में पश्चिमी हवाएं सैट हो रही हैं जिससे मॉनसून की गति पकड़ने की संभावना है। विभाग ने कहा कि मॉनसून दक्षिणी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों को भी कवर कर लेगा।
कुछ सालों से बिगड़ रही है मानसून की चाल
पिछले कुछ सालों के दौरान मॉनसून की चाल बिगड़ी हुई है जिसे जलवायु प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है। कभी यह जल्दी आ जाता है तो कभी देरी से। 2019 में केरल में मॉनसून ने 8 जून को दस्तक दी थी, वैसे ही हालात इस बार भी बनते दिख रहे हैं। 2022 तथा 2018 में मॉनसून समय से पूर्व 29 मई को केरल पहुंचा था। जबकि 2020 में एक जून तथा 2021 में तीन जून को पहुंचा था।
52 प्रतिशत कृषि भूमि वर्षा से सिंचित
आपको बता दें कि भारत में 52 फीसदी कृषि भूमि वर्षा सिंचित है, इसलिए मॉनसून के आगमन में विलंब का खेती पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा मॉनसून गर्मी से भी राहत प्रदान करता है।
कब मिलेगी बिहार में गर्मी से राहत?
Weather मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार, झारखंड, पश्चिमी बंगाल एवं तेलंगाना में अगले चार-पांच दिनों तक उष्ण लहर का प्रकोप जारी रहेगा। इसके बाद बारिश होने की संभावना है, जिससे राहत मिलने के आसार हैं। जबकि उत्तर-पश्चिमी भारत में कुछ स्थानों में आंधी तूफान एवं गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना व्यक्त की है।
बढ़ता जा रहा है चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा
देश के तटीय इलाकों पर मोचा के बाद अब एक और चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का खतरा मंडरा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (Imd) के मुताबिक, यह चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार (8 जून) को अपना भीषण रूप दिखा सकता है। इतना ही नहीं 9 जून को भी इसके प्रचंड रूप धारण कर लेने की संभावना है। इसका सीधा असर केरल-कर्नाटक के तटों और लक्षद्वीप-मालदीव के इलाकों में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कोंकण-गोवा-महाराष्ट्र तट पर 8 से 10 जून तक समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने की संभावना है।
अलर्ट किया जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात में बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर से दक्षिण-पश्चिम में करीब 1060 किलोमीटर दूर है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार का कहना है कि वह किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।