Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। कहीं कम तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की यह मेहरबानी आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने वाली है। हालांकि कहीं बहुत तेज बारिश होगी तो कहीं सिर्फ नाम मात्र की बौछारें ही पड़ेंगी। आठ और नौ अगस्त को वेस्ट यूपी के साथ पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आठ अगस्त को वेस्ट यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में भी कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विज्ञानियों ने दी है। वेस्ट यूपी में भी एक-दो स्थानों पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
यहां है बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।इसके अलावा गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर और गोंडा में भी तेज बारिश हो सकती है। बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहांपुर, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। मऊ, आजमगढ़ और बलिया सहित तेज बरिश वाले कई जिलों में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
फिर सक्रिय हुआ पूर्वी यूपी में मॉनसून
पूर्वी यूपी में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बादल छाए हुए हैं। रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए पूर्वी यूपी में यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है।
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्ली में आज (मंगलवार) न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। वहीं, नई दिल्ली में आज मध्यम बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त तक दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी और बारिश देखने को मिल सकती है.
क्या रहेगी मौसम की स्थिति
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, बिहार और आस-पास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है और पूर्वी छोर गोरखपुर, वैशाली, मालदा और फिर पूर्व की ओर मणिपुर से गुजर रहा है। इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, कोंकण और गोवा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश में हल्की से बारिश हुई, और तमिलनाडु के एक या दो इलाकों और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।