Weather Report:Khabarwala 24 News New Delhi: पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का क्रम जारी है। लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पश्चिमी यूपी के एक या दो स्थानों तथा पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। हालांकि शनिवार से ये कुछ कम होने लगेगा और फिर 30 अगस्त तक एक या दो स्थानों पर ही बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के एक या दो स्थानों पर बादल गर्जन तथा आकाशीय चमक होने की संभावना है इसके साथ ही राज्य के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। उधर दूसरी तरफ पहाड़ों पर भी जमकर बारिश हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।
यहां है बारिश की उम्मीद
शुक्रवार को मौसम की बात की जाए तो पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, हरदोई, उन्नाव समेत लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, संतरविदास नगरस वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर अंबेडकर नगर कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है।
किन जिलों में होगी भारी बारिश
पूर्वी यूपी में मौसम ज्यादा सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत, लखमीपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, आजमगढ़, मऊ, बलिया में अनेक स्थानों पर बारिश होने और बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की आशंका जताई है। वहीं सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में भारी से भारी बारिश का अनुमान है।