Weather Report :Khabarwala 24News New Delhi: देश के अधिकांश राज्यों में मौसम इस वक्त सुहावना है। लोगों को पिछले कुछ हफ्तों से पड़ रही गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है। Weather मौसम विभाग imd के अनुसार , दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान के कुछ इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। मंगलवार 6 जून को ज्यादातर राज्यों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। वहीं बुधवार 7 जून को तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली में बीती रात बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को तेज तपिश से राहत मिली।
Weather मौसम विभाग imd के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। 6 जून को इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा के आसपास के इलाकों में अगले बारिश हो सकती है। वहीं यूपी के भी कुछ इलाकों में तेज बारिश की उम्मीद है. हालांकि बारिश के बाद धूप की तेज तपिश भी लोगों को परेशान कर सकती है।
06/06/2023: 00:20 IST; Thunderstorm with light intensity rain would occur over and adjoining areas of many places of Delhi and NCR ( Indirapuram, Noida, Gurugram, Faridabad, Manesar, Ballabhgarh) Kharkhoda, Sohana, Palwal, Nuh (Haryana) Nazibabad, Bijnaur, Khekra, Khurja,
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 5, 2023
Weather मौसम विभाग ने किया हीटवेव का अलर्ट
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा के आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी की उम्मीद है। महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में भी बारिश की वजह से विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोह, भरतपुर, भीलवाड़ा में तेज बारिश के आसार है। इसके अलावा विभाग ने बिहार, सिक्किम, झारखंड में अगले 5 दिनों तक हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है।