Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसूनी बारिश का क्रम जारी है। बारिश के बाद जलभराव से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को बिहार, झारखंड, ओडिशा, गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वी भारत में भी मध्यम बारिश के आसार है। वहीं दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर यूपी में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी से पूर्वी इलाके में कई जनपदों में आज 30 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
कहां कहां है बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD)के अनुसार रविवार को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में तूफानी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने देश के बाकी हिस्सों में छिटपुट बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
दिल्ली एनसीआर में मौसम हुआ सुहावना
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, अगले हफ्ते तेज बारिश की संभावना नहीं है और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। राजस्थान के सीकर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं।
बारिश से उत्तराखंड में बढ़ी दिक्कतें
जोशीमठ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा आ गया है। मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। मलबा आने से हाईवे के दोनों तरफ लगा लंबा जाम लगा हुआ है।चमोली के कर्णप्रयाग में नाला पार करते वक्त एक ग्रामीण घायल हो गया। भारी बारिश के चलते सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। चंपावत में लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से तबाही मच गई है। कई घरों के साथ स्कूल और मस्जिद में भी पानी पहुंच गया है। वहीं रविवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है.
यूपी के इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग लखनऊ ने अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बांदा, बरेली, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सोनभद्र और वाराणसी के आसपास क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।