Weather Report Khabarwala 24 News Hapur: यूपी में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पश्चिमी यूपी में धूप ने तापमान बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से लोग गर्मी से परेशान हैं तो उधर पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सो में हल्की बारिश देखने को मिल रही है.। बुधवार को आज प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की आशंका व्यक्त की गई है। हालांकि कहीं भी ज्यादा तेज बारिश नहीं होगी। दो अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी और परेशान कर सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानो पर बारिश, गरज के साथ बौछारे पड़ने की उम्मीद जताई गई है। गुरुवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। उत्तर प्रदेश में दो अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं
किन किन जिलों में हल्की बारिश के आसार
गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़ गाजीपुर, अंबेडकर नगर जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट व आसपास के इलाकों में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती हैं। उधर प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया गया है। पश्चिमी यूपी तमाम जनपदों, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, कानपुर और लखनऊ में भी आज मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया है। ऐसे में इ इलाकों में आज लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है। यहां पर आज मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस आगरा ताज और बांदा में रिकॉर्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया।