Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: दिल्ली से लेकर बिहार तक झमाझम बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले दो दिनों तक भारी से बहुत वर्षा की संभावना है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड के लिए भी पूर्वानुमान किया गया है।
कैसा रहेगा हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कई स्थानों पर भारी बारिश ने कहर बरपाया, जिससे बाढ़ और भूस्खलन हुआ। 300 से अधिक सड़कें बंद हो गईं। आपको बता दें कि पहाड़ी राज्य में मॉनसून वापस लौट आया है। मौसम विभाग ने रविवार को भारी से बहुत अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा दिल्ला का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आम तौर पर बादल छाए रहेंगे । अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड का मौसम
आईएमडी ने 12 से लेकर 16 अगस्त तक उत्तराखंड के लिए भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने रविवार और सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं दूसरी तरफ, पंजाब और हरियाणा में रविवार और सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना है। साथ ही 13 और 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिम में और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।