Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बीते दो दिनों से बारिश देखने को मिल रही है, जबकि कुछ जिलों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश जारी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। यहां बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इस बीच ने IMD आज (सोमवार), को भी ऐसा ही मौसम रहने की आशंका व्यक्त की है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट के बीच लखनऊ के डीएम ने आज यानी 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी है। डीएम ने कक्षा 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। उधर, मुरादाबाद में भी भारी बारिश के चलते 11 सितंबर को जिलाधिकारी ने जनपद की सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड एवं संस्कृत शिक्षा परिषद से संचालित सभी स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 11 सितंबर को चित्रकूट, कौशांबी, संत कबीर नगर और बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में बादल गरजने के साथ मध्यम से भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। इसके साथ ही रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है।