Weather Report Khabarwala24News NewDelhi: देशभर में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कहीं भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। Weather मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो तीन दिन मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा।अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से ज्यादातर राज्यों में बारिश हो रही है। यहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यूपी में 20 जून से मौसम बदलने के आसार
Weather मौसम विभाग (IMD)के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में भी बारिश की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। यहां हल्की बारिश भी हो सकती है। जिसकी वजह से दिनभर मौसम सुहावना रहेगा। हालांकि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके भीषण गर्मी की चपेट में है। विभाग के मुताबिक राज्य में 20 जून से मौसम बदलने के आसार है.
असम में बाढ़ की वजह से हालत गंभीर
असम में बाढ़ की वजह से हालात गंभीर है। राज्य में आसमान से ऐसी आफत बरसी है कि बाढ़ ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। असम के 10 जिलों में करीब 37 हजार लोगों पर बाढ़ का असर पड़ा है । स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कि इसके चलते कई गावं के लोग बुरी तरह से बाढ़ प्रभावित हुए है। बिपरजॉय की वजह से राजस्थान में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। विभाग ने राज्य में बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में हैं बारिश के आसार
महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश होगी। 21 जून तक राज्य में तेज बारिश के आसार नहीं है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है.
हीटवेव का प्रहार रहेगा जारी
बिहार, झारखंड, ओडिशा भीषण गर्मी की चपेट में है। चिलचिलाती धूप ने लोगों का बाहर निकलना दुश्वार कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5-6 दिनों में तापमान में कोई बदलाव होने के आसार नहीं है। इसके साथ ही हीटवेव का सिलसिला जारी रहेगा।