Friday, December 13, 2024

Weather Report: गर्मी और उमस से मिलेगी राहत यूपी में फिर सक्रिय होगा मानसून, जानिए किन किन जिलों में बारिश की संभावना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi:मानसून के चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है। कुछ राज्यों में बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है। महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के बाद पूरा गांव भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें अब तक 22 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। साथ ही मुंबई में बारिश के बाद अलग-अलग जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई। मौसम विभाग ने यूपी समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। उधर दूसरी ओर लद्दाख के लेह में बादल फटने से तबाही मच गई है।

यूपी में बारिश के रुकते ही गर्मी और उमस ने फिर से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। हालांकि आने वाले दिनों में फिर से प्रदेश में बरसात का सिलसिला शुरू होने से जनता को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की माने तो 24 जुलाई से मौसम में बदलाव आ सकता है। 24 को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ जगह भारी बारिश होने की भी संभावना है। फिलहाल शनिवार और रविवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होगी।

हल्की बारिश और बिजली गिरने की आशंका

प्रदेश में 22 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। इस दौरान कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में भी बारिश होने की संभावना है।

यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावला

मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई से २३ जुलाई के बीच देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई में भी बारिश होने की उम्मीद है। शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, हापुड़ में भी बारिश हो सकती है। साथ ही गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में बरसात होने की संभावना है।

उधर 23 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है। 24 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस अवधि में दोनो हिस्सो में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। 25 से 27 जुलाई को लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जुलाई को पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और तमिलनाडु में बिजली गिरने के साथ ही छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।

Weather Report: गर्मी और उमस से मिलेगी राहत यूपी में फिर सक्रिय होगा मानसून, जानिए किन किन जिलों में बारिश की संभावना add Weather Report: गर्मी और उमस से मिलेगी राहत यूपी में फिर सक्रिय होगा मानसून, जानिए किन किन जिलों में बारिश की संभावना Weather Report: गर्मी और उमस से मिलेगी राहत यूपी में फिर सक्रिय होगा मानसून, जानिए किन किन जिलों में बारिश की संभावना Weather Report: गर्मी और उमस से मिलेगी राहत यूपी में फिर सक्रिय होगा मानसून, जानिए किन किन जिलों में बारिश की संभावना

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles