Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: अगस्त माह में झमाझम बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से पूरा माह मौसम काफी अच्छा रहा, लेकिन सितंबर आते-आते बारिश बेहद कम हो गई है और सितंबर माह की शुरुआत गर्मी और धूप के साथ हुई है। लोग गर्मी से परेशान है। इस सप्ताह मौसम में भी कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी में आज से 4 सितंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार यूपी में पिछले 24 घंटे में एक सेमी से भी कम बारिश देखने को मिली। पश्चिमी यूपी में आज भी मौसम के शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। पूर्वी यूपी और उससे सटे बिहार के इलाकों पर अभी चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है, जिसकी वजह से यहां एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
सितंबर के पहले सप्ताह में सताएगी गर्मी
शुरुआती सप्ताह में लोगों को गर्मी से दो चार होना पड़ेगा। फिलहाल इस मौसम से राहत मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि 5 सितंबर के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलेगा और 5 व 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारे पड़ने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना बनी रहेगी।