Khabarwala24 News New Delhi : WEATHER REPORTतेज हवाओं के साथ बारिश के बाद लोगों को गर्मी से लगातार राहत मिल रही है। बृहस्पतिवार शाम को आंधी और बारिश के बाद से मौसम बिल्कुल कूल-कूल हो गया। WEATHER मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। तेज हवाओं के साथ-साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बौछारों की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मौसम का यह अंदाज 3 मई तक रहेगा और दिल्ली वाले हल्की बारिश, गरजते बादलों के साथ हीटवेव से दूर रहेंगे।
कैसा रहेगा अाज का मौसम
WEATHER मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.4 तो न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री पर पहुंचा। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 अप्रैल यानी आज राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 21 डिग्री रहेगा। हल्की बारिश भी हो सकती है। 30 अप्रैल को भी यही आलम रहेगा। वहीं, 1 और 2 मई को बारिश कुछ तेज हो सकती है। अधिकतम तापमान 33-34 और न्यूनतम 19-20 डिग्री रहेगा। वहीं, 3 मई को भी गरजते बादल मौसम को खुशनुमा बनाए रखेंगे और हल्की बारिश भी होगी।
लू के 6-7 दिन तक आसार नहीं
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आंशिक प्रभाव से गुड़गांव समेत दक्षिण हरियाणा में अगले पांच दिन मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान गरज, चमक और तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं। जिसके चलते मौसम विज्ञान विभाग ने दो दिन के येलो अलर्ट को दो मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। इस कारण आमजन के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। इससे पहले गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 22 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान-डिग्री सेल्सियस रहा।
WEATHER मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से बादल छाए रहने और तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण तापमान के ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है। अगले छह से सात दिन तक लू के कोई आसार नहीं है। फिलहाल WEATHER मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की कमी हो सकती है।