Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: देश के कई राज्यों में जहां बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं कई राज्यों से मानसून की वापसी भी शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और आसपास के पश्चिमी भारत के हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल रहेंगी। 29 सितंबर से पूर्वी भारत के हिस्सों में भारी बारिश का नया दौर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आईएमडी ने 30 सितंबर तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो अब दिल्ली में बारिश का सिलसिला शायद ही देखने को मिले। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान में मामूली बढ़त मिल सकती है।
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में अब मानसून अलविदा कहने को तैयार है। धीरे-धीरे पूरे यूपी में बारिश कम हो रही है। ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। आसमान में बादल नहीं हैं, और सुबह से ही खिली हुई धूप निकल रही है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के ज्यादातर जिलों में आज 28 सितंबर को मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के महीना खत्म होते-होते ज्यादातर प्रदेश के हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान हैं। हालांकि इन दिनों पूर्वी यूपी के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां पुरवाई हवाएं चल रही है। जिसकी वजह से मौसम में नमी बनी हुआ है। इन इलाकों में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है। आज भी यहां कुछ जगहों पर बारिश हो सकती हैं। हालांकि फिलहाल कहीं भी तेज बारिश नहीं होगी, जिससे तापमान पर कोई खास असर पड़ सके।
इन स्थानों पर हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिणी बिहार, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश का अनुमान है। सितंबर में कुछ दिन बचे हैं और अब हम महीने के बाकी दिनों में मुंबई में कुछ बारिश देख सकते हैं। आज और कल दोनों समय बारिश अधिकतर मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी होगी। इसके बाद 29 और 30 सितंबर को बारिश हल्की हो जाएगी।