Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: मौसम विभाग ने बीते कुछ दिनों से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। आज रविवार को भी पूर्वी भारत के साथ-साथ उसके सटे इलाके में बारिश होने के अनुमान है। आईएमडी के अनुसार आज ओडिशा के कुछ स्थानों पर भी बादल छाए रहेंगे। वहां कुछ स्थानों पर बारिश हो चुकी है और कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश का भी अनुमान है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। वहीं दिल्ली में धूप खिलेगी।
किन-किन जगहों पर भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आने वाले सर्कुलेशन की वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश के उत्तरी भागों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कल धूप खिली रही और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। यहां रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।
बंगाल और बिहार में भी हल्की बारिश
मौसम विभाग ने आज रविवार से दक्षिण बंगाल में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं हावड़ा, उत्तर और चौबीस परगना में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बिहार में एक दिन पहले पटना सहित राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी थी। आज भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड का मौसम का हाल
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। कहीं कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। उधर, तीन से छह सितंबर तक बागेश्वर, पिथौगराढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले में तेज बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने एवं बारिश के तेज दौर होने की संभावना है।